चिता पर राजनीतिक रोटियां सेंकने से बाज आए विपक्ष : अरविंद सिंह

0

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि राजनीति में सभी को अपने किये का हिसाब देना पड़ता है। जनता के सामने बताना होता है कि उसने जनहित में कुछ किया भी या सिर्फ कोरोना महामारी जैसी विपदा में लाशें गिनते रहे। दुर्भाग्यवश विपक्ष में ऐसे लोग हैं, जो चिता पर भी अपनी राजनीति रोटियां सेंकने से बाज नहीं आते।

सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने झूठ पर झूठ बोल कर जनता को गुमराह करने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपनी झूठी दलीलों प्रसारित करने में सोशल मीडिया का भरपूर दुरुपयोग किया। लेकिन, इससे नेता प्रतिपक्ष को कोई लाभ नहीं मिलनेवाला। जनता के सामने कई बार उनका झूठ उजागर हो चुका है। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।

swatva

भाजपा नेता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और दूसरे विपक्षी नेताओं को जनता के दरबार में बताना होगा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में उसने जनता के लिए क्या किया। बताना होगा कि टीका पर बार-बार झूठ बोल कर लोगों को गुमराह क्यों करते रहे। अपने झूठ और फरेब से विपक्षी दलों के नेता की विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है।

विदित हो कि तेजस्वी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार की फाइलों में केवल पटना जिले में मई महीने में महज़ 446 मौतें दर्शायी गयी है जबकि जिले में अवस्थित हज़ारों शमशानों/क़ब्रिस्तानों में से केवल और केवल मात्र 3 शमशान घाटों में ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 1548 लाशें जली। हज़ारों मौतों की गिनती ही नहीं। अप्रैल महीने का तो पूछो मत!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here