जगदानंद के इस्तीफे की खबर, कारण- उपेक्षा से आहत तेज ने लगाई थी सार्वजनिक लताड़!
पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के इस्तीफे के बाद राजद परिवार में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। डैमेज कंट्रोल के लिए तेजस्वी लालू से भेंट करने पहुंच गए हैं। इस बीच खबर आई कि जगदानंद सिंह ने इस्तीफा नहीं दिया है।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विभिन्न समाचार चैनलों पर चलाये जा रहे राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से जगदानन्द सिंह के इस्तीफे की खबर को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि जानबूझकर किसी साजिश के तहत इस प्रकार की निराधार और भ्रामक खबर चलाई गई है। गगन ने बताया कि जगदानन्द सिंह स्वयं इस खबर को मात्र अफवाह बताते हुए इसका खंडन कर चुके हैं।
बताया जाता है कि जगदानंद सिंह लालू के बड़े सुपुत्र तेजप्रताप यादव के रवैये से नाखुश हैं। तेजप्रताप के बड़बोलेपन से जगदानंद सिंह काफी आहत हैं। विदित हो कि राजद के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा था कि जब हम बोलते हैं तो कुछ लोग हमारा मजाक उड़ाता है, लेकिन उसको यह नहीं मालूम कि जब लालू प्रसाद राजनीति करने आए थे, तो उस समय उनका भी सब मजाक उड़ाया करता था। कहता था कि भैंस चराने वाला क्या राजनीति करेगा? लेकिन आज लालू प्रसाद यादव को सब किस भाव से देखता है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है।
तेज प्रताप ने आगे कहा था कि संगठन में सब को लेकर चलना पड़ेगा। किसी को नजरअंदाज करके पार्टी को मजबूत नहीं कर सकते हैं, इसलिए महिलाएं, छात्र, गरीब मजदूर सभी को साथ लेकर चलना होगा। तेज प्रताप ने पार्टी नेतृत्व से आग्रह करते हुए कहा कि सभी जिला अध्यक्षों को गाड़ी मुहैया कराया जाए, जिससे भविष्य में अगर किसी आम नागरिक को कुछ समस्या होती है, और गाड़ी की आवश्यकता होगी तो राजद वह गाड़ी जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराएगा। इससे पार्टी का लोगों के बीच सकारात्मक संदेश जाएगा। लेकिन, जगदानंद सिंह तेजप्रताप के इस बात पर सहमत नहीं हुए।