Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

जून में हैं 10 विवाह मुहूर्त, फिर लंबा इंतजार, 3 जुलाई के बाद नवंबर में बजेगी शहनाई

नवादा : कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट के साथ जून महीने की शुरुआत हो गयी।ऐसे में जिन लोगों ने कोरोना वायरस के कहर और लॉकडाउन के चलते अब तक अपनी शादी की तारीख टाली है वे अब जून में विवाह रचा सकते हैं।

जून के महीने में 10विवाह मुहूर्त :

जिला ब्राम्हण महासभा के प्रवक्ता पंडित विद्याधर पाण्डेय के मुताबिक 4 जून, 5 जून, 6 जून, 18 जून , 19 जून, 20 जून, 26 जून, 27 जून, 28 जून एवं 30 जून को शादी की शहनाइयां बजेंगी। इसके बाद विवाह का अगला शुभ मुहूर्त 3 जुलाई को है।

3 जुलाई के बाद कोई मुहूर्त नहीं :

आगामी 3 जुलाई के बाद लोगों को विवाह के मुहूर्त के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इस साल गर्मी के सीजन में कुल 34 शुभ मुहूर्त थे। इनमें से अब जून और जुलाई के मात्र 11 विवाह मुहूर्त ही बचे हैं। 3 जुलाई के बाद चतुर्मास के कारण अब इधर अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में कोई विवाह मुहूर्त नहीं है।

फिर नवंबर में ही गूंजेगी शहनाई :

ऐसे में अब नवंबर माह में देवउठानी एकादशी से ही शादी की शहनाई गूंजेगी। हालांकि इन शुभ मुहूर्तों के अलावा अबूझ मुहूर्त में भी शुभ काम किए जाते हैं। बसंत पंचमी, अक्षय तृतीया और शारदीय नवरात्र के बाद दशहरा पर अबूझ मुहूर्त होते हैं। इससे लोग इन मुहूर्तों में भी शादी जैसे मांगलिक कार्य कर सकते हैं।