Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

पांच लाख रूपये देने से किया श्वसुर ने इंकार तो कर दी पत्नी की हत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय में श्वसुर ने पांच लाख रूपये देने से किया इंकार तो पति ने पत्नी को हमेशा के लिये निंद में सुला दिया। शनिवार को घटित घटना की प्राथमिकी मृतका के पिता ने थाने में दर्ज करायी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला मकुनगंज गांव के अशोक विश्वकर्मा का आरोप है कि उन्होंने अपनी पुत्री 22 वर्षीय अंजलि कुमारी की शादी 27 नवम्बर 2017 को रजौली के लक्ष्मण विश्वकर्मा के पुत्र अरूण विश्वकर्मा से किया था।

शादी के बाद एक वर्ष तक ठीक-ठाक रहा। उसके बाद से प्रताड़ित किया जाने लगा। मोबाइल पर पुत्री से प्रताड़ित किये जाने की सूचना मिलने लगी। बावजूद चुप्पी साधे रखा। तीन माह पूर्व दामाद अरूण विश्वकर्मा ने व्यापार को आगे बढाने के लिए पांच लाख रूपये की मांग की। इंकार करने पर मोबाइल पर भला बुरा कहा। यहां तक बुरे अंजाम के साथ पुत्री की हत्या करने की धमकी दी।

अचानक 30 मई को करीब दस बजे पुत्री की मौत के साथ जल्द नहीं आने पर शव को जला देने की सूचना मोबाइल पर दी। पहुंचने के बाद पुत्री के शव पर मारपीट का अनेकों निशान देख दंग रह गया । सूचना थाने को दी गयी। इस बावत थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है। फिलहाल आरोपी पति,श्वसुर, सास,जेठ-जेठानी घर छोङ फरार होने में सफल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिये पिता को सौंपा गया है।