ककोलत जलप्रपात में धारा 144 का सैलानियो द्वारा उड़ाई जा रही धज्जियां
नवादा : जिले के ऐतिहासिक गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहार के कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत जलप्रपात में अधिकारियों द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए धारा 144 को सैलानियों द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सैकड़ों की संख्या में सैलानी प्रतिदिन ककोलत पहुंच कर स्नान कर रहे हैं। जिससे फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने की शंका जताई जा रही है।
बताया जाता है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के निर्देशानुसार ककोलत मे धारा 144 लागू कर मुख्य रास्ते को वैरीकेट कर गार्ड को तैनात कर दिया गया ताकि सैलानियों को ककोलत जाने पर रोक लगाया जा सके। सबसे बड़ी बात तो यह है की रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद द्वारा ककोलत मे धारा 144 लागू कर दिया गया और सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी को तैनात कर दिया गया और रास्ते को बैरी केट करवा दिया गया।
पुलिस कर्मी की तैनाती और रास्ते के बैरी केट रहने के बाद भी प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल से लेकर चार पहिया वाहन ककोलत पहुंच रहा है। सोचने वाली बात तो यह है कि सैलानियों को ककोलत आने पर रोक लगाने के लिए धारा 144 लागू कर पुलिस कर्मी को तैनात किया गया और वाहन पर रोक लगाने के लिए बैरीकेडिंग किया गया बावजूद बड़ी आसानी से लोग वाहन लेकर ककोलत पहुंच रहे हैं और बैरीकेडिंग स्थान पर तैनात पुलिस कर्मी मूक दर्शक बने हैं।