सही समय पर राबड़ी व तेजस्वी ने रांची से बाहर निकाला, नहीं तो कुछ भी हो सकता था- लालू

0

महंगाई देश के गरीबों पर एक बड़ा मार, इसके खिलाफ विपक्षी दलों को सड़कों पर उतरना होगा

पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने 25वें स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सभी का दल है। जब हम जनता दल से अलग हुए थे, उस समय सभी साथियों ने इकट्ठे होकर नई दिल्ली के बिहार भवन में राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया। मैंने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रामकृष्ण हेगड़े से पार्टी के नाम के लिए सुझाव मांगा तो उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल नाम सुझाया और आज हमें खुशी है कि लगातार संघर्ष और आन्दोलन के बल पर बिहार
में नम्बर वन की पार्टी राजद है।

हमने डाॅ0 लोहिया के सिद्धांतों के अनुरूप इन नारों के साथ कि ‘‘बांधों गांठ पिछड़ा पावे सौ में साठ’’। उसी सिद्धांत पर चल कर लिए मंडल कमीशन लागू कराने के लिए संघर्ष और आन्दोलन किया। उस समय हमें इंडिया गेट के पास गिरफ्तार भी कर लिया गया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सम्पूर्ण क्रांति में सबको अधिकार तथा बेहतर शिक्षा के लिए संघर्ष और आन्दोलन किया तब हमें सन् 1974 में मीसा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया। हमें खुशी है कि फुलवरिया गांव से निकलकर हमने लोगों की तड़प और चेहरे पर खुशी के लिए जो कार्य किया है उसमें सभी ने सहयोग किया।

swatva

लालू ने कहा कि आज बिहार बहुत पीछे हो गया है क्योंकि बिहार में लगातार खून-खराबा हो रहा है और लोगों के साथ जुल्म और ज्यादती हो रही है। कोरोना काल में मजदूर भाईयों को किस तरह से प्रताड़ित किया गया यह सभी लोगों ने देखा है लेकिन खुशी की बात है कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को राशन पहुंचाने से लेकर उनको घर पहुंचाने तक की व्यवस्था की।

उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बढ़ती कीमतों के खिलाफसआन्दोलन करना होगा। उस समय हमने और उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक ने भी साईकिल चलाकर महंगाई के खिलाफ एक संदेश दिया था। आज देश में एक बड़े आन्दोलन की आवश्यकता है क्योंकि पेट्रोलियम पदार्थाें के बढ़ते दामों का असर गरीबों पर सीधा पड़ता है। कोरोना काल में देश और बिहार में कुछ नहीं किया गया सिवाय मुंह पर जावा लगवाने के।

लालू प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी ने जब 10 लाख नौजवानों के रोजगार की बात की तो भाजपा ने साजिश के तहत 19 लाख लोगों के रोजगार की बात की लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है और नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

तेजस्वी और राबड़ी देवी ने रांची पहुंचकर मुझे इलाज के लिए दिल्ली ले आये क्योंकि मेरी हालत रांची में बहुत खराब थी और अगर सही समय पर इलाज नहीं होता तो कुछ भी हो सकता था। मैं धन्यवाद देता हूँ एम्स के डाॅक्टरों को जिन्होंने बेहतर ईलाज की। खाने-पीने पर परहेज है लेकिन जल्द ही मैं आपलोगों के बीच पटना आऊंगा और हर जिला में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि राजद का एक-एक नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से एकजुट है। इतने कम उम्र में तेजस्वी ने जो 2020 के विधान सभा में काम किया इसकी उम्मीद हमें नहीं थी जिसमें आपसभी लोगों के साथ तेज प्रताप का भी सहयोग रहा, इसके लिए सभी को मैं धन्यवाद देता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here