‘पूर्णियां में महादलितों पर हमले के बाद सेक्युलर दलों ने चुप्पी साधी, आँसू पोछने भी नहीं गए’

0

पटना : भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पूर्णिया के बायसी में पिछले दिनों महादलितों की बस्ती पर हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई और उनके 25 घर जला दिये गए, लेकिन हमलावरों का धर्म देख कर राजद-कांग्रेस जैसे सेक्युलर दलों ने गहरी चुप्पी साध ली।

दुर्भाग्यपूर्ण यह कि दलितों के मसीहा बनने वालों में से न कोई बायसी गया और न किसी दलित नेता ने घटना की निंदा करना जरूरी समझा। कोई उनके आँसू पोछने नहीं गया। राज्य सरकार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की और पीड़ितों यथोचित सहायता दी गई।

swatva

अन्य ट्वीट में सुमो ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीतिक द्वेष के कारण जिस तरह से कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अवज्ञा की, वह एक वरिष्ठ राजनेता का नहीं, बल्कि देश की संघीय व्यवस्था का निर्लज्ज अपमान है। प्रधानमंत्री मोदी स्वयं पहल करते हुए यास चक्रवात से उड़ीसा और पश्चिम बंगाल जैसे तटवर्ती राज्यों में हुए विनाश का प्रत्यक्ष आकलन करने गए थे। पीड़ित राज्य के एक मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने विशिष्ट संस्कार से अवगत कराया, जबकि दूसरे मुख्यमंत्री ने अपनी कुटिलता और अहंकार प्रकट किये।

सुमो ने कहा कि उड़ीसा और पश्चिम बंगाल, दोनों राज्यों में विपक्ष की सरकारें हैं। उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रोटोकॉल का पालन किया, प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कोरोना, चक्रवात की दोहरी विपदा को देखते हुए किसी प्रकार की मांग के लिए केंद्र पर दबाव नहीं बनाया। दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को वार्ता के लिए इंतजार कराया, मुख्य सचिव को बैठक में आधे घंटे देर से भेजा और आपदा राहत के लिए और भारी-भरकम मांगों की फाइल पटक दी। देश की जनता सब देख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here