पोस्टरों में लालू की एंट्री मतलब ‘जंगलराज’ से नेता प्रतिपक्ष का नहीं भंग हुआ मोह- भाजपा
पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू के बिना तेजस्वी काम नहीं चल सकता। इसलिए राजद के स्थापना दिवस के पूर्व पोस्टर- बैनर में लालू की एंट्री हो गयी है।
अरविंद सिंह ने कहा कि बिहार सहित पूरे देश में लालू प्रसाद की पहचान घोटालेबाज और भ्रष्टाचार में डूबे नेता के रूप में है। इस बात का अंदाजा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी है। वे अपने माता-पिता के ‘जंगल राज’ के लिए माफी भी मांग चुके हैं। पिछले वर्ष राजद के स्थापना दिवस के पोस्टर- बैनर में कहीं भी लालू की तस्वीर नहीं थी। तब लोगों ने सोचा था कि राजद में नये युग का सूत्रपात हो रहा है। लेकिन, लोगों को यह सोचना भूल थी।
असल में राजद की नींव में ही घोटाला और भ्रष्टाचार है। स्थापना दिवस के पूर्व पोस्टरों में लालू की एंट्री इस बात की तस्दीक है कि आज भी राजद वहीं है, जिसके वजूद पर भ्रष्टाचार, अपहरण, हत्या, नरसंहार और घोटालों के तमगे चस्पे हैं।
बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान ‘तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार’ का नारा राजद ने दिया था। तेजस्वी यादव के युवा चेहरे पर राजद को इतना भरोसा था कि पोस्टर से लालू प्रसाद यादव तक की तस्वीर हटा दी गई थी। वहीं अब 25 वें स्थापना दिवस से ठीक पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पोस्टर में वापसी हो गई है। इसके साथ पार्टी ने कहीं न कहीं यह संदेश दे दिया है कि लालू यादव के बगैर तेजस्वी का जादू नहीं चलेगा।