नवादा : सोशल मीडिया पर एक नाबालिक विवाहिता युवती की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमे बालिका को लगभग 28 से 30 वर्ष के युवक के साथ देखा जा रहा है ,युवती नवादा जिले के वारसलीगंज के मंजौर गाँव की बताई जा रही है जिसकी शादी उसके ननिहाल से हुई है ,कहा ऐसा भी जा रहा है कि युवती के परिजनों की ओर से युवती के उम्र की पहचान के लिए आधारकार्ड भेजा गया है।
इस बात से कही ये बात सच नही होती कि युवती बालिक है, क्योकि युवती की आयी तस्वीर ये साफ बयां कर रही कि युवती नाबालिक है! इसके साथ ही अगर युवती बालिक है तो युवती की बयान और सच्चाई की तस्वीर उनके परिजन प्रशासन के सामने प्रस्तुत करें, तब इन बातों का खंडन हो सकेगा। जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की पुष्टि नही की गई है जांच अभी चल रहा है।
परिजनों ने कहा बाल विवाह को ग्रामीणों ने किया सिरे से खारिज :-
ग्रामीणों की माने तो ये शरारती तत्वों का कारनामा है लड़की की शादी उसके ननिहाल जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र में करीब 2 महीने पहले हुई थी, जिसका उम्र 8 वर्ष नही लगभग 19 वर्ष बताया गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस तस्वीर को वायरल करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। अगर युवती बालिग है तो वो इस बात का खंडन करे, परिजन अपने आप को प्रशासन से बचाते नज़र आ रहे है, युवती के आधार कार्ड से सिर्फ दस्तावेज के आधार पर बालिग कहा जा सकता है?