Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

सरपंच के पहल पर मंदिर में हुई प्रेमी युगल की शादी, -विधायक-जिला पार्षद ने दिया आशीर्वाद

नवादा : एक प्रेमी जोड़े की शादी हाॅट बन गई। शादी कई मायने में यादगार बना। गांव के सरपंच ने शादी के लिए दोनों पक्षों के परिजनों को राजी कराया। लॉक डाउन था सो मंदिर में वर-वधू को सात फेरे दिलाने के लिए व्यवस्था की गई। इलाके के आम व खास इस शादी के गवाह बने। विशिष्ट की श्रेणी में आने वाले उस इलाके के विधायक व जिला पार्षद नव दंपती को आशीर्वाद देने पहुंच गए। स्वभाविक है कि बड़ी हस्तियों का इन्वाॅलमेंट शादी में हुआ तो इसे हॉट होना ही था।

प्रेमी युगल नवादा जिले के नरहट प्रखंड के दो अलग-अलग गांव के थे। शादी तो स्वजातीय थी, लेकिन सबसे खास बात रही कि तिलक-दहेज की कोई चर्चा न होना। फिलहाल, यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बना है। लोग सरपंच के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। बताया जाता है कि नरहट प्रखंड के छोटी पाली गांव निवासी परदेशी रविदास के पुत्री मनीषा कुमारी का प्रेम प्रसंग एक वर्ष पूर्व से जमुआरा पंचायत की भीम बिगहा गांव के टोला राहुल नगर निवासी मुंद्रिका रविदास के पुत्र विक्रम कुमार के साथ चल रहा था।

कुछ समय तक चोरी-छिपे चला प्रेम प्रसंग की बात आम हो गई। तब लड़की पक्ष वालों ने ग्राम कचहरी जमुआरा तक बात पहुंचाई। 17 मई 21 को मामला ग्राम कचहरी में आने के बाद सरपंच मनीष कुमार रंजन ने दोनों पक्ष बुद्धिजीवियों के साथ मंत्रणा कर रास्ता निकालने का प्रयास किया। विचार विमर्श बाद तय हुआ कि लड़का एवं लड़की दोनों का विवाह करा दिया जाए। सरपंच व समाज के बुद्धिजीवियों की पहल पर दोनों पक्ष के परिजन शादी को तैयार हो गए। इसके बाद तय तिथि, समय व मुहूर्त पर युवक एवं युवती ने समाज एवं माता-पिता के सामने परिणय सूत्र में बंध गए।

सरपंच समेत कई गण्यमान की उपस्थिति में छोटी पाली (मंझली पाली) के शिवालय में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह की रस्म अदायगी की गई। हिसुआ विधायक नीतू कुमारी, हिसुआ पूर्वी जिला पार्षद रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, उप सरपंच रामानुज सिंह, सीपीआइ नेता राजेन्द्र प्रसाद मांझी, महेश तांती सहित मौजूद परिजन व ग्रामीणों ने नव दंपती को आशीर्वाद दिया।