तेज-तेजस्वी को स्पूतनिक पर भरोसा, मेदांता में लिया वैक्सीन का पहला डोज

0

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने आज टीकाकरण करवाया है। दोनों भाई एक साथ कोरोना वैक्सीन ली है। बता दें कि लालू परिवार में तेज-तेजस्वी ने सबसे पहले वैक्सीन लिया है। स्वदेशी वैक्सीन पर भरोसा नहीं जताते हुए दोनों भाई ने राजेन्द्र नगर स्थित मेदांता में जाकर स्पूतनिक-वी का पहला डोज लिया है।

ज्ञातव्य हो कि वैक्सीन नहीं लेने के कारण दोनों भारी लगातार सत्तापक्ष के निशाने पर रहते थे। लालू परिवार पर सबसे ज्यादा हमला भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी कर रहे थे। वैक्सीन नहीं लेने को लेकर सुमो ने कुछ दिनों पहले कहा था कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोनारोधी वैक्सीन नहीं लेने का बयान देकर अपनी राजनीतिक मंशा को स्पष्ट कर दिया है। दरअसल राहुल गांधी के शागिर्द तेजस्वी यादव व अन्य विपक्षी दलों का राजनीतिक एजेंडा टीकाकरण के महाभियान को विफल साबित कर केंद्र सरकार को बादनाम करना मात्र है।

swatva

केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार तेज करने और दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। कोविड-19 टीके की व्यापक उपलब्धता से जुड़ा नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू हुआ। टीकाकरण अभियान ज्यादा टीकों की उपलब्धता के साथ, राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को टीकाकरण उपलब्धता की अग्रिम जानकारी देकर तेज किया गया है ताकि टीकों को लेकर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश बेहतर योजना बना सकें और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला सुव्यवस्थित की जा सके।

छपरा जैसी एक-दो चुनिंदा मानवीय भूल की घटनाओं को आधार बना कर सरकार को कोसने वाले नेता प्रतिपक्ष को बताना चाहिए छह महीने से चल रहे टीकाकरण अभियान के दौरान क्या एक दिन भी किसी वैक्सिनेशन सेंटर पर गए हैं? अब तक अपने माता-पिता को वैक्सीन क्यों नहीं लगवाए? राजद, कांग्रेस और आप जैसे दल मौत का आंकड़ा बढा कर लाशों पर राजनीति करने के सारे हथकंडे अपना रहे हैं। दुर्भाग्यवश, गैरजिम्मेदार विपक्ष महामारी की समस्या का हिस्सा है, समाधान का नहीं।

वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है। सबको टीका उपलब्ध कराने से जुड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान के नये चरण के तहत केंद्र सरकार देश में टीका विनिर्माताओं द्वारा उत्पादित 75 प्रतिशत टीके खरीदेगी और उनकी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को (नि:शुल्क) आपूर्ति कर रही है।

भारत सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड टीके की 32,13,75,820 करोड़ खुराक मुफ्त श्रेणी और राज्यों द्वारा सीधी खरीद की श्रेणी के माध्यम से प्रदान की है। इसमें से आज सुबह 8 बजे तक कुल खपत 31,40,75,654 खुराक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here