Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

आन्दोलनजीवियों के जरिए ISI भारत के कई हिस्सों में उपद्रव व हिंसा फैलाने का मंसूबा पाल रही- सुमो

पटना : भाजपा नेता सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सात महीने से ज्यादा से जारी कथित किसान आंदोलन का भयावह सच यह है कि इसके आन्दोलनजीवियों के जरिए अब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भारत के कई हिस्सों में उपद्रव व हिंसा फैलाने का मंसूबा पाल रही है। इस साल 26 जनवरी को दिल्ली में इनके काले कृत्य का भयावह रूप पूरा देश देख चुका है। ऐसे में पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की चिंता वाजिब है।

सुमो ने कहा कि अब यह किसी से छिपा नहीं है कि देश के किसानों का सच्चा हितैषी ये आन्दोलनजीवी, बिचौलिए और इन्हें खाद-पानी देने वाला विपक्षी दल नहीं बल्कि देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। प्रधानमंत्री ने किसानों के समग्र हित की केवल चिंता ही नहीं की है, अनेक योजनाओं को जमीन पर उतार कर भी दिखाया हैं।

देश के किसानों के लिए 14,775 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी का ऐलान, गेंहू की रिकार्ड खरीददारी कर सीधे किसानों के खाते में 85,413 करोड़ रुपये भेजना, किसानों की आय में वृद्धि के लिए धान सहित खरीफ की अन्य फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा व किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त के तौर पर 20 हजार 667 करोड रुपये 9 करोड़ किसानों के खाते मेें डालने की कार्रवाई प्रधानमंत्री के किसान हितैषी होने का ही प्रमाण है।

‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’ के अंतर्गत न्यूनतम प्रीमियम पर 3,000 रुपये प्रति महीने पेंशन की व्यवस्था किसानों के लिए की गई है। क्या इससे पहले किसी ने सोचा भी था कि किसानों को भी पेंशन मिल सकती है, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसको साकार किया है। आन्दोलनजीवियों को अब समझ जाना चाहिए कि देश का किसान किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है।