नक्शे में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं, रवैये में सुधार लाए ट्विटर, अन्यथा बोरिया-बिस्तर समेटना पड़ेगा- BJP
पटना : माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर एक बार फिर विवादों में है। ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच तनातनी के माहौल में ट्विटर ने इस बार देशवासियों को काफी आहत किया है। दरअसल, ट्विटर ने अपने वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश दिखाया है। ट्विटर के इस हरकत पर टिप्पणी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि भारत के नक्शे में छेड़छाड़ कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भाजपा नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। बेहतर होगा कि ट्वीटर अपनी औकात में रहें। यदि ट्विटर से भूल हुई है और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के रूप में दिखाया गया है, तो इस भूल के लिए वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
भाजपा नेता सिंह ने कहा कि इस तरह गलती करने के पीछे क्या मंशा रही होगी, यह छिपी हुई बात नहीं है। इससे पता चलता है कि वह पड़ोसी देशों के इशारे पर इस तरह की हरकत कर रहा। अगर अपने रवैए में सुधार नहीं लाया, तो जल्द ही उसे अपना बोरिया-बिस्तर समेटना पड़ेगा।