यास तूफान का खतरा, गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया गया रद्द

0

नवादा : यास तूफान से संभावित कहर को देखते हुए रेलवे सतर्क हो गई है। कुछ ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है। किउल-गया रेलखंड पर परिचालित गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी बुधवार को रद कर दिया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

ट्रेन के रद होने से केजी रेलखंड पर बुधवार को एक भी यात्री ट्रेन का परिचालन नहीं हो सकेगा। केजी रेलखंड पर कोरोना संक्रमण को लेकर पूर्व से ही सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। सिर्फ गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो रहा था। इससे नवादा से किउल एवं नवादा से गया तक यात्री आ जा रहे थे। लेकिन इसके रद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।

swatva

नवादा स्टेशन प्रबंधक आइडी चौधरी ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से यास तूफान को लेकर अलर्ट किया गया है। 26 मई को तूफान आने की संभावना है। इससे यात्री को किसी प्रकार की क्षति नहीं हो बुधवार को गया-हावड़ा एक्सप्रेस दोनों दिशाओं की ट्रेन रद कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि तूफान के थमने बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा।

बताया गया कि भागलपुर-जमालपुर रास्ते चलने वाली हावड़ा की दो ट्रेनें रद हुई है। जमालपुर -हावड़ा सुपर एक्सप्रेस और गया-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल है। जिन यात्रियों ने इन दोनों ट्रेनों में 26 मई का आरक्षण कराया है, उन यात्रियों को टिकट रद कराने पर कैंसिलेशन शुल्क नहीं लगेगा। ई टिकट लिए हुए यात्रियों की दिकटें खुद ही कैंसिल हो जाएगी और संबंधित यात्रियों का टिकट रिफंड का पैसा 72 घंटे के अंदर उनके खाते में भेज दी जाएगी। जिन यात्रियों ने 26 मई को यात्रा करनी थी उन्हें रेलवे मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here