दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना और अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि रेडियो कार्यक्रम मन की बात को सुनना हमेशा प्रेरणादायक होता है। प्रधानमंत्री के ओजपूर्ण विचारों से देशवासियों में उत्साह का संचार होता है।
प्रधानमंत्री ने रविवार को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में ओलंपिक, कोरोना के विरुद्ध जंग, वैक्सीन, पर्यावरण आदि मुद्दों पर विचार रखें। कार्यक्रम में कामयाबी से जुड़ी उनकी प्रेरणादायक मिसालें राष्ट्र में चेतना उत्पन्न करती है। उन्होंने कोरोना के विरुद्ध जंग जीतने के लिए टीकाकरण कराने का आह्वान किया। देशवासियों से अनुरोध है कि जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगाया है, वे टीका जरूर लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
विदित हो कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में कहा कि कोरोना के खिलाफ़ हम देशवासियों की लड़ाई जारी है,लेकिन इस लड़ाई में हम सब साथ मिलकर कई असाधारण मुकाम भी हासिल कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही हमारे देश ने एक अभूतपूर्व काम किया है। 21 जून को वैक्सीन अभियान के अगले चरण की शुरुआत हुई और उसी दिन देश ने 86 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ़्त वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया और वो भी एक दिन में ! इतनी बड़ी संख्या में भारत सरकार की तरफ से मुफ़्त वैक्सीनेशन और वो भी एक दिन में ! स्वाभाविक है, इसकी चर्चा भी खूब हुई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब टैलेंट, डेडिकेशन, डिटरमिनेशन और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट एक साथ मिलते हैं, तब जाकर कोई चैंपियन बनता है। हमारे देश में तो अधिकांश खिलाड़ी छोटे-छोटे शहरों, कस्बों, गाँवों से निकल करके आते हैं।टोक्यो जा रहे हमारे ओलिंपिक दल में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका जीवन बहुत प्रेरित करता है।