कोविड : अनाथ बच्चों की शिक्षा का जिम्मा लें भाजपा कार्यकर्ता- सुमो

0

सरकार बढाये परवरिश योजना का दायरा

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी से बड़ी संख्या में ऐसे लोगों की भी असामयिक मृत्यु हो गयी है जो परिवार में कमाने वाले सदस्य थे जिससे उनके बच्चों की शिक्षा और भरण पोषण कठिन हो गया है।

सुमो ने कहा कि महामारी के इस कठिन समय में भाजपा के सभी सक्षम कार्यकर्त्ताओं, विधायकों और सांसदों को कोविड-अनाथ बच्चों की शिक्षा पूरी करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेनी चाहिए। कम से कम 18 साल तक के बच्चे की पढाई अधूरी न रहे, इसका ध्यान रख कर हम समाज की सेवा कर सकते हैं और महामारी की मार से देश का भविष्य बचा सकते हैं।

swatva

अन्य ट्वीट में सुमो ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर बिहार देश का पहला राज्य है जो आश्रितों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दे रही है, लेकिन परिवार के अनाथ हुए बच्चों की देखभाल और पढाई के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है।

राज्य सरकार ” परवरिश ” योजना के तहत बेसहारा और असाध्य रोग से पीड़ित 14,208 बच्चों को 1000 रुपये मासिक की सहायता दे रही है। अब इस योजना में कोविड- अनाथ बच्चों को भी शामिल किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here