समाज के लिए सशक्त बनकर आगे आना हम सब की जिम्मेवारी : जे नंदकुमार

0

राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संयोजक हुए शामिल

समाज के लिए सशक्त बनकर हम लोगों को कोविड-19 संक्रमण काल में भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए। जिम्मेदार नागरिक के नाते देश में हो रहे घटनाओं पर हमारी नजर रहे। उक्त बातें आरएसएस प्रेरित साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था चिति के राष्ट्रीय संयोजक जे नंद कुमार के द्वारा वर्चुअल बैठक में कही गई।

swatva

वर्चुअल तरीके से राज्यभर के चिति संस्था के कार्यकर्ता जुड़े। पत्रकार, साहित्यकार, प्राध्यापक और लिखने पढ़ने में रुचि रखने वालों की संस्था चिति के राज्य संयोजक कृष्णकांत ओझा के नेतृत्व में हुए वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में हमारी जिम्मेवारी और अधिक बढ़ गई है। परिवार और खुद की सुरक्षा के साथ ही समाज के लिए हम कितना सहयोग कर पाते हैं इसके लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने देश के अंदर कोविड-19 संक्रमण से हो रहे परेशानियों से संबंधित चित्र के बीच में भी कई प्रेरित करने वाली घटनाओं का जिक्र करते हुए समाज के लिए बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने की बात कही।

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद की घटना पर चिंता

वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय संयोजक जे नंद कुमार ने कहा कि चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में जो दृश्य देखने को मिल रहा है या निश्चित ही शिक्षित और प्रबुद्ध समाज को सोचने के लिए मजबूर कर रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 5000 गांव में चुनाव के बाद रक्त रंजित घटनाएं देखने को मिली है। यह स्थिति हमें 1990 के पहले वाले जम्मू कश्मीर की घटनाओं की याद दिला रही है, जहां पर शुरुआती दौर में डर और भय का माहौल बनाया गया था।

उत्तर प्रदेश बिहार एवं झारखंड के क्षेत्रीय संयोजक रामाशीष सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से भारतीय सांस्कृतिक व्यवस्था चले इसके लिए जरूरी है कि हम सभी संविधान के नियमों का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि देश के अंदर हो रही घटनाओं पर प्रबुद्ध जनों को विशेष रूप से चिति संगठन से जुड़े लोगों को अपनी लेखनी को प्रखर बनाते हुए आवाज उठानी चाहिए।

कार्यक्रम में जिला से नेतृत्व कर रहे पत्रकार विशाल कुमार ने अपनी बातों को रखा। आयोजन में राज्य भर के कई विद्वान लेखक, यूनिवर्सिटी प्राध्यापक, पत्रकार, साहित्यकार, कवि आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विद्वान गीता तिवारी, अजीत पांडे, आशा तिवारी ओझा, बृजभूषण तिवारी, चंदन कुमार, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह जैसे कई लोग वर्चुअल तरीके से शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here