‘सरकार ने ब्लैक फंगस के मुकाबले के लिए पांच और कंपनियों को एम्फोटेरिसिन-बी बनाने का दिया लाइसेंस’
पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ब्लैक फंगस के रूप में आयी नई बीमारी का सामना करने के लिए भारत सरकार के प्रयास और सहयोग से एन्टी फंगल दवा एम्फोटेरिसिन-बी का उत्पादन बढाने के लिए पांच और कंपनियों को लाइसेंस दिये गए हैं।
इसके अलावा सरकार इस दवा की 3 लाख से ज्यादा वाइल आयात भी करेगी। एम्फोटेरिसिन-बी एक-दो सप्ताह में बाजार में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगी। अब रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी कमी नहीं है।
सुमो ने कहा कि आई सी एम आर ने रैपिड एंटीजन टेस्ट किट विकसित की है जिससे घर में ही व्यक्ति कोरोना की जांच कर सकेगा। यह किसी भी दवा की दुकान पर उपलब्ध होगा और मात्र 15 मिनट में कोरोना की जांच हो सकेगी। बहुत शीघ्र ही इसका 1 करोड़ टेस्ट किट बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय के अन्तर्गत काम करने वाले शोध संस्थान डीआरडीओ ने कोरोना से बचाव की दवा 2-डीजी विकसित करने के बाद एन्टी बॉडी जांच के लिए नई किट विकसित कर ली है। डिपकोवॉन नामक इस किट से 75 मिनट के भीतर एंटीबाडी की जांच की जा सकेगी, जिसकी कीमत मात्र रु.75 होगी।