कथित चुनावी रणनीतिकार की इतनी हैसियत नहीं जो किसी की हार को जीत में बदल दें
पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि देश में एक तथाकथित चुनावी रणनीतिकार अपनी कमाई के लिए विपक्षी दलों के सुप्रीमों के दरवाजे पर मत्था टेक रहे हैं।
भाजपा नेता सिंह ने कथित रणनीतिकार का नाम लिए बिना कहा कि ये मुर्गे जैसी गलतफहमी में जी रहे हैं कि इनके बांक देने से ही सुबह होती है। राजनीति में हार-जीत होते रहती है। लेकिन, इनकी रणनीति में इतना दम नहीं कि हार को जीत में बदल दें। यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कैसा-कैसा सब्जबाग दिखाये और नतीजा क्या हुआ ? कांग्रेस मुंह दिखाने लायक भी सीटें नहीं ला पायी।
सिंह ने कहा कि अब मोटी कमाई के लिए एक बार फिर विपक्षी दलों के नेताओं को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सब्जबाग दिखा रहे हैं और उनके दरवाजे पर अर्जी लगा रहे हैं। जहां उनकी दाल गलने वाली नहीं।
ज्ञातव्य हो कि पीके विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं की एक बैठक शरद पवार के घर पर रखी है। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि इस बैठक में सभी दलों को बुलाने का उद्देश्य भाजपा को हराने को लेकर रणनीति तैयार करना है। साथ ही एक ऐसा एलाएंस तैयार करना है, जिसकी अगुवाई शरद पवार को सौंपी जाए। इस मीटिंग में तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और आम आदमी पार्टी सहित कई अन्य पार्टियों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस बैठक में कांग्रेस को निमंत्रण दिया गया है या नहीं।