Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट

त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाए सरकार- तेजस्वी

पटना : कोरोना महामारी के कारण तय समय पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण त्रिस्तरीय पंचायती प्रतिनिधियों का अधिकार अधिकारियों को मिल जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायती प्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 जून को खत्म हो रहा है, इसके बाद इन प्रतिनिधियों का पावर खत्म हो जाएगा।

इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार से माँग है कि कोरोना महामारी के आलोक में पंचायत चुनाव स्थगित होने के कारण आगामी चुनाव तक त्रिस्तरीय पंचायती प्रतिनिधियों का वैकल्पिक तौर पर कार्यकाल विस्तारित किया जाए, जिससे पंचायत स्तर पर कोरोना प्रबंधन के साथ-साथ विकास कार्यों का बेहतर समन्वय के साथ क्रियान्वयन हो सके।

पंचायत लोकतंत्र की बुनियादी इकाई है। अगर निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की जगह प्रशासनिक अधिकारी पंचायतों का जिम्मा सम्भालेंगे तो यह भ्रष्टाचार व तानाशाही बढ़ाएगा। अब गॉंव स्तर पर भी सरकारी अफ़सर फाइल देखने लगेंगे तो गरीब की सुनवाई नहीं होगी। लोकतंत्र के लिए चुने हुए लोग जरुरी हैं।

बिहार पहले से ही नीतीश सरकार की तानशाही और लोकतंत्र की हत्या से परेशान है। अब कम से कम पंचायत और वार्ड स्तर पर तो इस अलोकतांत्रिक रवैये, तानाशाही और संगठित भ्रष्टाचार को फैलाने से परहेज़ कीजिये।