साधु पुरुष थे डॉ प्रभात : केशवानंद

0

पटना : देश के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रभात कुमार का कोरोना के वजह से निधन हो गया है। वे पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे। सेहत बिगड़ने के बाद उनको एयर एंबुलेंस के जरिए हैदराबाद भेजा गया था। लेकिन, मंगलवार शाम उनका निधन हो गया।

डॉ प्रभात के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भारत साधु समाज के कार्यकारी महामंत्री स्वामी केशवानंद जी ने कहा कि प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात कुमार के निधन से पूरे बिहार के साथ-साथ साधु समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। खल गया एक साधु पुरुष का जाना। चिकित्सक के वेश में वे साधु ही थे। कई बार मिलने-जुलने के मौकों पर सहज-सरल व प्रसन्नचित्त आकृति सहसा निरोग करने को काफी थी। आमजन के साथ चिकित्सा जगत में उनकी बहुत प्रतिष्ठा थी।

swatva

बिहार के बाहर भी उनके डायग्नोसिस पर उँगलियाँ नहीं उठती। प्रायः साधु सेवा में जुटे रहते थे। कोई साधु जाए तो प्राथमिकता से निःशुल्क उपचार करते। स्वयं दौड़े चले आते। ऐसे महापुरुष का असमय जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ऐसे समय में परिजन को आत्मबल मिले। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here