Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

लालू-तेजस्वी के दायरे से बाहर निकलें एनडीए नेता- राजद

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने एनडीए नेताओं से कहा कि कम से कम कोरोना महामारी के इस विपदा में भी वे लालू-तेजस्वी के दायरे से बाहर निकलें।

उन्होंने कहा कि लगभग सोलह वर्षों से बिहार के सत्ता पर काबिज एनडीए के नेता आज भी लालू-तेजस्वी के दायरे में हीं अपने को उलझाये हुए हैं और इसी का परिणाम है कि बिहार आज चौहत्तर साल पीछे चला गया है। बिहार को पहले भी हैजा , चेचक और प्लेग जैसे महामारीयों से गुजरना पड़ा था। परन्तु साधन और सुविधा की कमी के बावजूद ऐसी बदत्तर स्थिति कभी नहीं हुई थी कि शमशान और कब्रिस्तान में भी लोगों को घंटों इंतजार करना पड़े और बगैर संस्कार के सैकड़ों शव गंगा जी में तैरता मिले।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज बिहार की जो इतनी वीभत्स स्थिति हुई है इसके लिए पूर्ण रूप से लगभग सोलह वर्षों से बिहार की सत्ता में बैठे भाजपा और जदयू जिम्मेवार हैं। चूंकि इनके नेता आजतक कभी लालू-तेजस्वी के दायरे से बाहर निकल हीं नहीं पाये। वे सोलह वर्षों से सत्ता में रहते हुए भी 2005 के पहले वाली मानसिकता में हीं उलझे रहे। बिहार की जनता के प्रति अपनी जिम्मेवारी को कभी समझने का प्रयास भी नहीं किया।

आज भी टीकाकरण में पिछड़ने के लिए सांसद सुशील मोदी लालू यादव और राबड़ी देवी का माला जप रहे हैं। स्थिति यह है कि राज्य में वैक्सीन उपलब्ध है नहीं। टीकाकरण केन्द्रों पर से लोग लौट रहे हैं। स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन नहीं है के बोर्ड लगा दिये गये हैं। और सुशील मोदी बंद कमरे में बैठ कर बेशर्मी के साथ ट्वीट पर ट्वीट कर रहे हैं। केन्द्र की सरकार से बिहार के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मांगने की हिम्मत नहीं हो रही है। सुशील कुमार मोदी जैसे लोग आज हंसी के पात्र बन चुके हैं।