BJP का तेजस्वी पर वार, कहा- पार्टी और गठबंधन ठीक से संभाल नहीं पाते,बिहार को क्या संभालेंगे?

0

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव अब आपके मन की बेचैनी बिहार के जनता को समझ में आ गई है। आपको बिहार के जनता की स्वास्थ्य की चिंता नहीं है, आप आपदा में अवसर तलाशने वाले व्यक्ति हैं, आपको चिंता है कुर्सी पाने की, आपको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहना चाहिए था कि मैं प्रतिपक्ष के नेता के रूप में बिहार के जनता की भलाई और सेवा के लिए आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हूं। लेकिन, आपने अपनी मन की चाहत व्यक्त करके और कहा कि आप कुर्सी छोड़ दें, मैं चला कर दिखा देता हूं।

भाजपा नेता ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है, अमेरिका जैसे प्रभावशाली देश भी हतोत्साहित हो गया था और आप चला करके दिखा देंगे, कैसे चला करके दिखा देंगे? जब आपके भाई तेज प्रताप यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री थे, तो स्वास्थ्य विभाग का स्वास्थ्य खराब हो गया था। बेडों पर कुत्ते नजर आते थे और नित्य नए-नए घोटाले होते थे और  आप बिहार को चलाने की बात कहते हैं, आप अपने पार्टी को और गठबंधन को तो ठीक से संभाल नहीं पाते हैं, आप क्या बिहार को संभालेंगे।

swatva

अरविंद सिंह ने कहा कि आप आपदा में अवसर तलाश रहे हैं, आप राजनीति कर रहे हैं, किसी प्रकार की मदद बिहार की जनता को नहीं कर रहे हैं। साथ ही शायराना लहजे में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मिलिए तेजस्वी यादव से जिनकी अवसरवादी चेहरा छुपी रहे, कुर्सी पाने की बेकरारी बाहर आए, मुख्यमंत्री बनने की चाहत छुपी रहे। कोरोना में मदद की चर्चा घर-घर पहुंचे पर घोटालों की दौलत छुपी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here