बिहार में जनता और सरकार के ईमानदार प्रयासों से घटने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार : अरविन्द सिंह

0

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में सरकार के अथक प्रयास और जनता का दृढ़ संकल्पित धैर्य से कोरोना संक्रमण की रफ्तार (दस हज़ार) से कम होना शुरू हो गई है।

बिहार की जनता आज फिर इस कोरोना संकट की घड़ी में बिहार के सरकार के साथ खड़ा होकर के अपने घर में रहकर के आर्थिक गतिविधियों को चलाते हुए, खुद को बचाकर के सामाजिक दूरी को बनाए हुए मास्क लगाते हुए सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए वैक्सीनेशन खुद को कराते हुए कोरोना पर प्रधानमंत्री के दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, कडाई भी दवाई भी, के नारों के साथ बिहार में फैल रहे कोरोना संक्रमण की गति को कम करने में सफलता प्राप्त की है।

swatva

भाजपा नेता ने कहा कि कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई मे हमने अपनी यात्रा एक लैब से शुरू की थी, जो आज बढ़कर 2527 लैब्स पर पहुंच गयी है। इस लड़ाई में केंद्र सरकार राज्यों को हर संभव मदद देती आई है और वो अब भी ज़ारी है। इस मदद में आर्थिक से लेकर पीपीई किट, मास्क, वेंटिलेटर्स और दवाइयां तक शामिल हैं।

हम सब कोरोना पर उचित व्यवहार के साथ टेस्टिंग, ट्रैकिंग व ट्रीटमेंट की रणनीति और माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाकर कोरोना को नियंत्रित करने की कोशिश लगातार कर रहे हैं, लेकिन कोरोना पर विजय प्राप्त करने के लिए हमारे पास दो वैक्सीन भी हैं, और तीसरा रूस का स्पूतनिक-5 रेड्डी लैब बना रहा है जो बड़े हथियार हैं।

अरविंद सिंह ने कहा कि भारत का टीकाकरण कार्यक्रम दुनिया का सबसे तेज़ टीकाकरण कार्यक्रम है, जिसके तहत 17 करोड़ से अधिक डोज़ लगाई जा चुकी हैं। अमेरिका और चीन के बाद भारत सबसे अधिक डोज़ देने वाला देश है। यह सब राज्यों के सहयोग और सुप्रयासों का परिणाम है बिहार उनमें अग्रणी राज्यों में है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने कहा कि “बिहार में कोरोना जांच का आंकड़ा पहुंचा 2 करोड़ 76 लाख से ज्यादा” पिछले 24 घंटे में 1 लाख 11 हजार 740 जांच की गई। बिहार में अभी तक कुल 2 करोड़ 76 लाख 33 हजार 066 जांच की जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार प्रत्येक अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन करने की व्यवस्था कर रही है और अस्पतालों में वेड की संख्या बढ़ाना, दवाई की सप्लाई सुनिश्चित करने, की कुशल व्यवस्था केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से और कंपनियों से बातचीत करके सुनिश्चित करा रही है, उतना ही नहीं कोरोना पर नियंत्रण हेतु राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए निरन्तर कार्यरत है। इसी क्रम में 2580 नए चिकित्सकों की संविदा पर नियुक्ति की जा रही है। जल्द ही यह चिकित्सक अस्पतालों में अपना योगदान देंगे।

सिंह ने कहा कि इसी का परिणाम है कि बिहार में कोरोना संक्रमण की गति धीमी हो रही है और हमें पूरा विश्वास है कि हम कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here