हार के बाद लाश पर राजनीति करना छोड़े राहुल- सुशील मोदी

0
SUSHIL KUMAR MODI RAHUL GANDHI

पटना : भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव में भी जिस कांग्रेस को जनता ने नकार दिया और जो दल लोकसभा चुनाव में हार के बाद दो साल से नया पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं खोज पाया, वह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पीड़ितों सेवा के लिए नहीं, केवल लाश पर राजनीति के मौके खोजने में लगा है।

राहुल गांधी को पश्चिम बंगाल में हिंसा का नंगा नाच और किसान के नाम पर जारी प्रायोजित आंदोलन में शामिल महिला से सामूहिक बलात्कार दिखाई नहीं देता। कांग्रेस को प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने से पहले अपना चश्मा बदलना चाहिए।

swatva

अन्य ट्वीट में सुमो ने कहा कि असम में भाजपा सत्ता में लौटी, पश्चिम बंगाल में पार्टी ने 3 के अंक से लंबी छलांग लगा कर 77 विधायकों के साथ मुख्य विपक्षी दल का दर्जा हासिल किया, वहां लंबे समय तक सत्ता में रहे कांग्रेस तथा वाम दलों का सफाया हो गया और पुडुचेरी में भाजपा एनडीए सरकार में शामिल हुई।

यदि राहुल गांधी का चश्मा ठीक होता, तो वे कम से कम असम और पुडुचेरी के नये मुख्यमंत्रियों को बधाई देते और बंगाल में कांग्रेस के सफाये पर दुखी होने के बजाय टीएमसी की वापसी पर खुश नहीं होते।

सुशील मोदी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और पश्चिम बंगाल भाजपा विधायक दल के नेता सुवेंदु अधिकारी को फोन कर बधाई दिया। इसको लेकर सुमो ने कहा कि बिहार की जनता की ओर से हमनेे आशा प्रकट की इनके नेतृत्व एक राज्य में विकास की निरंतरता बनी रहेगी और दूसरे राज्य को ऐसा प्रबल विपक्ष मिलेगा, जो मा, माटी ,मानुष को हिंसा, भ्रष्टाचार और धार्मिक पक्षपात करने वाली ममता सरकार से बचाने के लिए संघर्ष करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here