पोलियो से कोरोना की तुलना कर लालू प्रसाद हँसुआ के विवाह में गा रहे खुरपे का गीत- सुमो

0

पटना : लालू के वैक्सीन वाले बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के मुफ्त टीकाकरण का अभियान केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर युद्ध स्तर पर चला रही हैं। सब मिल कर आपदा का सामना कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष केवल मनोबल गिराने में लगा है।पोलियो टीका से कोरोना टीकाकरण की तुलना कर लालू प्रसाद हँसुली के विवाह में खुरपे का गीत गा रहे हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने 114 दिन में 17 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगवा कर सबसे तेज टीकाकरण का कीर्तिमान बनाया। ऐसा करने में चीन को 119 दिन और अमेरिका को 115 दिन लगे थे।

swatva

इस पर संतुष्ट होने के बजाय लालू प्रसाद खुद अपनी पीठ थपथपाने के लिए 1996-97 की जनता दल सरकार के समय विश्व स्वास्थ्य संगठन की मदद से 12 करोड़ बच्चों के पोलियो टीकाकरण के आँकड़े पेश कर रहे हैं।

अन्य ट्वीट में सुमो ने कहा कि पोलियो का टीका बनाने में दुनिया को 50 साल लगे थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता की ओर बढते भारत ने एक साल के भीतर कोरोना जैसी अप्रत्याशित महामारी से बचाव के दो स्वदेशी टीके बना लिये। केंद्र सरकार ने महामारी से निपटने के लिए 2021-22 के आम बजट में 3500 करोड़ का प्रावधान किया। इससे 50 करोड़ लोगों को मुफ्त टीका लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here