मुफ़्त में हो देश के प्रत्येक नागरिकों का टीकाकरण- लालू

0

पटना : राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी से कहा कि देशवासियों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगना चाहिए। राजद नेता ने कहा कि 1996-97 में जब हम समाजवादियों की देश में जनता दल की सरकार थी जिसका मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष था तब हमने पोलियो टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

उस वक्त आज जैसी सुविधा और जागरुकता भी नहीं थी फिर भी 07 दिसंबर 1996 को 11.74 करोड़ शिशुओं और 18 जनवरी 1997 को 12.73 करोड़ शिशुओं को पोलियो का टीका दिया गया था। वह भारत का विश्व रिकॉर्ड था।

swatva

लालू यादव ने कहा कि उस दौर में वैक्सीन के प्रति लोगों मे हिचकिचाहट व भ्रांतियाँ थी लेकिन जनता दल नीत संयुक्त मोर्चा की समाजवादी सरकार ने दृढ़ निश्चय किया था कि पोलियो को जड़ से ख़त्म कर आने वाली नस्लों को इससे मुक्ति दिलायेंगे। आज दुःख होता है कि तथाकथित विश्वगुरु सरकार अपने नागरिकों को पैसे लेकर भी टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही है।

प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना की इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का ऐलान करें। राज्य और केंद्र के टीके की क़ीमत अलग-अलग नहीं होना चाहिए। राज्यों से ही देश बनता है। ये केंद्र की ज़िम्मेदारी है कि देश के प्रत्येक नागरिक का समुचित टीकाकरण मुफ़्त में हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here