Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

रूडी के समर्थन में उतरे सुमो, कहा- कंट्रोल रूम व 70 एम्बुलेंस की व्यवस्था कर रूडी ने कायम की मिसाल

पटना : एम्बुलेंस मामले में चौतरफा घिरे राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में ट्वीट कर भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय लोगों की मदद के लिए भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने 24 घंटे काम करने वाला ऐसा कंट्रोल रूम बनवाया है, जहां सम्पर्क करने पर पांच मिनट में सहायता मिलती है।

उन्होंने अब तक एम्बुलेंस, ऑक्सीजन, दवा-इंजेक्शन से लेकर अस्पताल में बिस्तर दिलवाने तक हजारों लोगों की मदद की। उनके सेवा कार्य सभी के लिए अनुकरणीय हैं, लेकिन आपदा में राजनीति करने वाले किसी पर कीचड़ उछालने से बाज नहीं आते।

सुमो ने कहा कि एम्बुलेंस कोई ऐसा वाहन नहीं, जिसका इस्तेमाल कोई शौक के लिए करे या स्टेटस का प्रतीक बनाए। ये वाहन रोगियों को अस्पताल पहुँचाने की सेवा देने के लिए ही होते हैं, लेकिन तकनीकी खराबी या ड्राइवर के अभाव में यदि कुछ वाहन कहीं खड़े रह गए, तो क्या इसे गलत ढंग से प्रचारित कर सेवा कार्य में लगे व्यक्ति को बदनाम किया जाना चाहिए?

सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपनी निधि से सबसे ज्यादा 70 एम्बुलेंस की व्यवस्था कर सेवा की जो लंबी-गहरी लकीर खींची, उसे दुष्प्रचार के सस्ते हथकंडों से मिटाया नहीं जा सकता।