ममता, केजरीवाल व सोरेन की पीएम पर टिप्पणी संघात्मक मर्यादा के विपरीत- सुमो
पटना : भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण से निपटने में सबका सहयोग पाने के लिए पहले चरण में 120 बार विभिन्न देशों के शासन-प्रमुखों से बात की, जिससे आज भारत को अमेरिका, ब्रिटेन सहित 40 देशों से आक्सीजन कंस्टेटर्स, वेंटीलेटर , रेमडेसिविर इंजेक्शन और वैक्सीन मिल रही है।
प्रधानमंत्री ने कम से कम 12 बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सीधे बात कर संकट के समय संघात्मक भावना से काम करने की मिसाल पेश की, जबकि ममता बनर्जी, केजरीवाल और हेमंत सोरेन इस पर लगातार आघात कर रह रहे हैं।
सुमो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मुख्यमंत्रियों से संवाद के दौरान एक बार अरविंद केजरीवाल ने बातचीत का वीडियो टीवी चैनलों पर लाइव चलाने की कोशिश की और दूसरी बार हेमंत सोरेन ने ओछी टिप्पणी कर मर्यादा का हनन किया।
संवैधानिक पद पर बैठे दो व्यक्तियों ने जो आचरण किया, वह निंदनीय है और इसके लिए हेमंत सोरेन को माफी मांगनी चाहिए। इस मुद्दे पर कांग्रेस और राजद ने चुप्पी साध कर आपदा में राजनीति करने की प्रवृत्ति का साथ दिया, क्योंकि ये दल खुद इसी राह पर हैं।
अन्य ट्वीट में सुमो ने कहा कि हेमंत सोरेन को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की यह सलाह उचित है कि कोरोना संकट का समय किसी पर अँगुली उठाने का नहीं, लोगों की सेवा करने का है। जो लोग सार्वजनिक जीवन में मर्यादा के पक्ष में हैं, उन्हें रेड्डी का समर्थन करना चाहिए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की टिप्पणी चाँद पर थूकने जैसी है।