ऑक्सीजन प्लांट की मिली स्वीकृति, स्थापना के लिए जमीन की तलाश शुरू
नवादा : जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जिले में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए स्वीकृति मिली है। अगले 15-20 दिनों में प्लांट को स्थापित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा।
कोविड महामारी के बीच यहां के डीएम यशपाल मीणा ऑक्सीजन प्लांट के लिए पिछले कई दिनों से प्रयासरत थे। प्लांट लगने से कोरोना महामारी से जूझ रहे जिले के मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी। प्लांट लगाने के लिए जमीन की तलाश शुरू की गई है। डीएम का यह प्रयास रंग लाया और जमीनी हकीकत लिया तो जिले के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। वैसे डीएम के इस प्रयास की मुक्त कंठ से हर कोई प्रशंसा करते नहीं थक रहा है।