बंगाल की हिंसा टीएमसी की जीत का अलोकतांत्रिक उन्माद, लालू राज के दिन याद आए- सुमो
पटना : भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत के साथ वहां भाजपा मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी, लेकिन विजय में सहिष्णुता और जिम्मेदारी का भाव रखने के बजाय ममता बनर्जी के समर्थकों ने जिस बदले की भावना से भाजपा कार्यालय पर आगजनी, महिलाओं से बलात्कार और कार्यकर्ताओं की हत्या तक की, वह बेहद दुखद और अलोकतांत्रिक आचरण है।
आज के बंगाल की घटनाएँ लालू राज के बिहार की भयावह यादें ताजा कर रही हैं, जब चुनाव से पहले, मतदान के दौरान और चुनाव के बाद विरोधी दल के लोगों को हिंसा का निशाना बनाया जाता था।
अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की व्यापक राजनीतिक हिंसा और भाजपा समर्थकों की मॉब लिंचिंग पर आज राजद, कांग्रेस और वाम दल चुप्पी क्यों साध गए? कोलकाता में ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें राज धर्म का पालन करने की जो सलाह दी, उसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।