Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट मधुबनी

बेनीपट्टी कांड पर अपनी सियासत चमकाने की कोशिश न करें तेजस्वी : भाजपा

पटना : बेनीपट्टी हत्याकांड को लेकर राजनीति तेज है। बीते दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीड़ित परिवार से मिलने गए थे। मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थक चुके हैं। वे एक जाति और एक जिले के मुख्यमंत्री हैं। वहीं, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद राजद नेता का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष के दवाब और आंदोलन से घबराकर प्रदेश के मुखिया ने सरंक्षित अपराधी को गिरफ्तार करवाया है।

वहीं, तेजस्वी और राजद नेताओं के इस दावे पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बेनीपट्टी कांड पर अपनी राजनीतिक चमकाने की कोशिश न करें ‘जंगलराज के युवराज’। तेजस्वी यादव गिनती कर बताएं कि उनके माता-पिता के शासनकाल में बिहार में कितने नरसंहार हुए थे। पति-पत्नी के शासनकाल में तो नरसंहार करनेवालों का सरकारी संरक्षण प्राप्त था।

भाजपा नेता ने कहा कि सरकार की पैनी नज़र बेनीपट्टी कांड पर है। दोषी बच नहीं सकता। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर त्वरित रूप से सजा दिलाई जाएगी। बिहार में एनडीए का सुशासन है। अपराध करनेवाला चाहे कोई भी हो, बच नहीं सकता। बेनीपट्टी कांड पर सियासी रोटी सेंकने की कोशिश, यह साबित करता है कि नेता प्रतिपक्ष के हृदय में बिहार के लोगों के लिए न मर्म है, न संवेदना। ये दुख की घड़ी और भीषण त्रासदी में भी अपना स्वार्थ सिद्ध करने में जुटे रहते हैं।