अध्यक्ष बोले, विधायकों को फ्लैटों का आवंटन शीघ्र

0

पटना : बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा के सदस्यों के आवास आवंटन के संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक विधान सभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक के दौरान सिन्हा ने बिहार विधान सभा के माननीय सदस्यों को आवासन के लिए बिहार विधानमंडल सदस्यों के आवासन योजना के तहत पटना में बन रहे आवासों में से 62 वैसे फ्लैट्स जिनमें बहुत कम काम ही शेष रह गये हैं, उनको यथाशीघ्र विभागीय स्तर या काॅंट्रैक्टर से कराकर सभा सचिवालय को उपलब्ध कराने का निदेश भवन निर्माण विभाग को दिया, जिससे इतने सदस्यों को आवास आवंटन किया जा सके।

उन्होंने इस संबंध में 4 जनवरी, 2021 को हुई बैठक तथा स्थल निरीक्षण के बाद इस दिशा में किसी तरह की प्रगति नहीं होेने पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने विधान परिषद् सचिवालय पुल के पास माननीय विधान पार्षदों के अतिरिक्त 30 आवासों को भवन निर्माण विभाग में हस्तांतरित कर इसे सभा सचिवालय को उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई करने का निदेश भी भवन निर्माण विभाग को दिया, जिस पर कार्यकारी सभापति, बिहार विधान परिषद् ने भी तत्काल अपनी सहमति जतायी।

swatva

पटना के कंकड़बाग स्थित बहादुरपुर के आवास बोर्ड के 10 फ्लैटों को भी सुसज्जित कर यथाशीघ्र सभा सचिवालय को उपलब्ध कराने तथा दारोगा राय पथ में विधायक आवासों को सुसज्जित करने का निदेश दिया। ऐसा करने से सदस्यों को शीघ्रता से आवास आवंटित किया जा सकेगा। सभा सचिवालय द्वारा आवास आवंटन के पश्चात प्रभार लेने वाले 16 सदस्यों द्वारा इन आवासों के मरम्मति का अनुरोध किये जाने पर इसके समीक्षा के दौरान अध्यक्ष सिन्हा ने कहा कि भवन निर्माण विभाग इन आवासों की मरम्मति 15 दिनों के अंदर कर सभा सचिवालय को सूचित करे तथा इससे संबंधित प्रतिवेदन माननीय मंत्री, भवन निर्माण विभाग को भी उपलब्ध कराये।

सदस्यों के आवास मरम्मति में आने वाली व्यवहारिक परेशानियों को देखते हुए उन्होंने विधायक आवास की मरम्मति के लिए व्यापक अनुरक्षण नीति बनाने और 5 साल के लिए मरम्मति हेतु एक एजेंसी चयन का निदेश विभाग को दिया और कहा कि माननीय सदस्यों को आवासीय सुविधा उपलब्ध होने पर उन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता जर्नादन के प्रति अपने कत्र्तव्यों का निर्वह्न करने में सहुलियत होगी।

सदस्यों के जर्जर आवासों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर उनका जीर्णोद्धार कराया जाना चाहिए। उन्होंने स्थल अध्ययन यात्रा पर बिहार आने वाली अन्य राज्य विधान सभाओं की समितियों तथा अन्य महानुभावों के आवासन के लिए बेली रोड स्थित हड़ताली मोड़ पर अवस्थित 10 फ्लैट्स को सुसज्जित कर सभा सचिवालय को उपलब्ध कराने का निदेश भवन निर्माण विभाग को दिया। बिहार विधान सभा की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए स्थान की पहचान कर वाॅच टाॅवर बनाने, रिशेप्सन कक्ष बनाने के साथ-साथ बिहार विधान सभा भवन को बिहार की लोकतांत्रिक व्यवस्था का गौरव बताते हुए सचिवालय के मुख्य भवन में लाईटिंग की व्यवस्था के अनुरूप इसके लिए भी स्थायी तौर पर लाईटिंग की व्यवस्था करने का निदेश विभागीय पदाधिकारियों को दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here