Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट राजपाट

तेजस्वी को न बिहार की अस्मिता से न ही बिहार के लोगों की प्रतिष्ठा से मतलब : भाजपा

पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को न बिहार की अस्मिता से कोई मतलब है और न ही बिहार के लोगों की प्रतिष्ठा से। अगर बिहार के लोगों के लिए नेता प्रतिपक्ष के दिल में सम्मान की भावना होती, तो वह टीएमसी के प्रचार के लिए बंगाल कभी नहीं जाते।

भाजपा नेता ने कहा कि दीदी पहले ही अपने आपत्तिजनक बयानों से बिहार के लोगों को अपमानित कर चुकी हैं। दीदी कई बार कह चुकी हैं कि बिहार और यूपी के गुंडे बंगाल का माहौल खराब कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने बंगाल जाकर दिखा दिया कि अपने स्वार्थ के लिए वे किसी की इज्जत उतार सकते हैं। हालांकि तेजस्वी के बंगाल जाने से दीदी के राजनीतिक सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

अरविन्द सिंह ने कहा कि तेजस्वी इतने बड़े राजनीतिक सुरमा नहीं, जो दीदी को हार से बचा लें। दीदी की बड़ी हार तय है। प्रतिपक्ष के साथ एक कहावत फिट बैठता है, ‘घर में नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने।’