Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

महाराष्ट्र गृहमंत्री का इस्तीफ़ा, CBI करेगी वसूली मामले की जांच

मुंबई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है। अनिल देशमुख पर पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर जयश्री पटेल की याचिका पर सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपा है।

मुंबई हाई कोर्ट ने अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोप को गंभीर और असाधारण बताते हुए 15 दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच शुरू करने के लिए कहा है। साथ ही न्यायालय ने कहा कि अगर इस मामले की जाँच लोकल पुलिस करती है तो लोगों का भरोसा पुलिस पर से उठ जाएगा।

ज्ञातव्य हो की एंटीलिया केस में मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को ट्रांसफर कर दिया गया था। ट्रांसफर के बाद कमिश्नर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को 100 करोड़ रुपए वसूली का टारगेट दिया था। कमिश्नर द्वारा आरोप लगाने के बाद भाजपा देशमुख का इस्तीफा मांग रही थी।