Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

बिहार बोर्ड दसवीं परीक्षा का परिणाम जारी, टॉप 10 में 101 विद्यार्थी

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव तथा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से परिणाम जारी किया। 10वीं बोर्ड परीक्षा में 78.17 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इनमें 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र थे।

रोहतास के संदीप और जमुई पूजा व दर्शिनी ने टॉपर की लिस्ट में शामिल हैं। इन तीनों को 500 में 484 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स शामिल हैं। सिमुलतला का रिजल्ट शानदार रहा है, जहाँ के 13 छात्र टॉप 10 में शामिल हैं। बीते वर्ष 80.59 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे, जबकि इस वर्ष 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं।