राजद, कांग्रेस के राजकुमार अर्थव्यवस्था के रुदाली गायक बने- सुमो

0
SUSHIL KUMAR MODI RAHUL GANDHI

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय उद्योग जगत ने केंद्र सरकार के राहत पैकेज, मुद्रा लोन और स्टार्टअप जैसी योजनाओं का लाभ उठाकर कोरोना और लॉकडाउन की चुनौती को भी अवसर में बदल दिया।

इससे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढे और नये वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सेंसेक्स 50 हजार का आंकड़ा पार गया। मार्च में विभिन्न कंपनियों की वाहन बिक्री में 100 से 500 फीसद तक की वृद्धि हुई। दूसरी तरफ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव युवाओं का मनोबल तोड़ने वाले फर्जी आंकडे जारी कर रहे हैं। राजद और कांग्रेस के राजकुमार रुदाली गायक की तरह हो गए हैं।

swatva

अन्य ट्वीट में सुमो ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 80 फीसद से ज्यादा मतदान कर जनता ने फिर साफ किया कि वहां गरीब की किस्मत से अब खेला नहीं, पोरिबर्तन होबे।

ममता बनर्जी अपनी हार के बहाने खोजने के लिए राज्यपाल से शिकायत कर रही हैं और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठा रही हैं। विपरीत परिणाम या फैसला आने पर संविधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा कर लोकतंत्र को कमजोर करना फैशन हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here