Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

बंद को विफल कर किसानों ने स्पष्ट कर दिया कि वे एनडीए सरकार की नीतियों से खुश एवं संतुष्ट

पटना : भाजपा नेता व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कृषि सुधार बिल के विरोध में किसान संगठनों का भारत बंद फ्लॉप साबित हुआ। पांडेय ने कहा कि किसान आंदोलन की आग में विपक्ष दल सियासी रोटी सेंकने का असफल प्रयास कर रहा है। राजनीति चमकाने के लिए विपक्ष ढोंग रच किसानों को बरगला रहा है। बंद को विफल कर बिहार के किसानों ने स्पष्ट कर दिया कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति के साथ हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि राज्य के किसान एनडीए सरकार की नीतियों से खुश एवं संतुष्ट हैं। एनडीए सरकार द्वारा राज्य में किसानों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से सूबे के किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। सूबे के किसानों ने पहले ही विपक्ष को ठेंगा दिखा दिया है। यह कोई पहला मौका नहीं है। राजद समेत पूरे विपक्ष ने इसके पहले भी कई मुद्दे पर राज्य के किसानों को बरगलाने का काम किया है, लेकिन जनता ने विपक्ष के हर तरकीब को सिरे से नकार कर उन्हें आईना दिखाने का काम किया है।

जानकारी हो बिहार बंद को राजद के अलावे लेफ्ट पार्टियां और कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है। हालांकि, यह बंद किसानों की तरफ से पहले से आहूत है, लेकिन तेजस्वी यादव इस बंद के जरिये पुलिस बिल और अपने विधायकों के पिटाई मामले को आगे करने में लगे हैं।