Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

जुताई के दौरान निकली शिवलिंग ,देखने वालों का लगा तांता

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सकरा गांव में किसान वीरेंद्र झा खेत में जुताई के लिए मिट्टी को बराबर कर रहे थे। इसी दौरान उनकी कुदाल एक बड़े से पत्थर से टकरा गई। जब उन्होंने उसकी चारों तरफ से खुदाई करना शुरू किया, तो शिवलिंग का ऊपरी हिस्सा दिखा। जब पूरी खुदाई की गई तो एक शिवलिंग निकला।

शिवलिंग को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई ।ग्रामीणों ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना शुरू कर दी। शिवलिंग सैकड़ों साल पुरानी मानी जा रही है। शिवलिंग ग्रेनाइट के पत्थर की बनी है। बता दें इसके पूर्व भी जिले के दर्जनों गांवों में बेशकीमती मूर्ति निकल चुकी है।