विधायकों को पीटने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, वीडियो फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाई
पटना : नीतीश सरकार द्वारा लाए गए बिहार विशेष सशस्त्र विधेयक भारी हंगामे के बीच मंगलवार को पास हो गया। लेकिन, इस बिल को पास कराने के दौरान मंगलवार को सदन के अंदर जो भी घटनाएं हुई, उसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने दोषी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चेतन प्रसाद और पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल से बात कर 23 मार्च को बिहार विधानसभा परिसर में विधायकों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा हुए दुर्व्यवहार के मामले को अपने स्तर से संज्ञान लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।
साथ ही विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सदन की गरिमा का ख्याल रखने की जवाबदेही सभी की है, लक्ष्मण रेखा पार करने की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती है। इसके अलावा विजय कुमार सिन्हा ने उस दिन माननीय सदस्यों द्वारा किए गए व्यवहार की समीक्षा और कार्रवाई के लिए इस दिन का वीडियो फुटेज बिहार विधानसभा की आचार समिति को सौंपने का निर्णय लिया।
ज्ञातव्य हो कि 23 मार्च को ही विजय सिन्हा घटना से दुखी होकर कहा था कि अपरिपक्व विपक्ष नेतृत्व ने अलोकतांत्रिक तरीके से सदन को शर्मसार किया है। जो कि लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। जो भी माननीय दोषी हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।