पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा। चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।
इसके अलावा सीएम ने कहा कि बिहार के सभी जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटर को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया है। यह कार्य सरकारी प्रयास अथवा निजी क्षेत्र की संयुक्त भागीदारी से सुनिश्चित किया जा सकेगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण को लेकर कहा था कि 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
विदित हो कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 672 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, राजधानी पटना में सबसे अधिक 2 हजार 801 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 1 लाख 8 हजार 147 सैम्पल की जांच की गई है।