तेजस्वी ने नीतीश को बताया निर्लज्ज, कहा- कार्रवाई और माफी नहीं मागें तो 5 साल…
पटना : नीतीश सरकार द्वारा लाया गया बिहार विशेष सशस्त्र विधेयक भारी हंगामे के बीच मंगवार को विधानसभा में पास हो गया है। वहीं, इसको लेकर अभी भी विरोध-प्रदर्शन जारी है। विपक्ष के तमाम सदस्य सदन से वाकआउट किये हुए हैं। इस पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरा नाम तेजस्वी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके कठपुतली अधिकारियों को अच्छे से पता होना चाहिए कि कोई भी सरकार स्थायी नहीं होती है। हमारे पास सभी का फ़ुटेज है। जनतंत्र में जनता मालिक होती है। सत्ता किसी की बपौती नहीं है।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को निर्लज्ज कुमार की संज्ञा देते हुए कहा कि उनको कल बड़ा मजा आ रहा होगा, जब सदन में महिला विधायकों की साड़ी उतारी जा रही थी, उनके ब्लाउज में हाथ डाला जा रहा था। विधायकों की मां-बहन को गाली दिलवाया जा रहा था और वे नृत्य-संगीत में व्यस्त थे। बिहार की जनता इस वाक्ये को कभी नहीं भूलेगी।
बिल का उदहारण देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि विधायकों को बर्बर तरीके से पीट कर पुलिस बिल पास कराया गया। इसके खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ेगा। कभी ऐसा दिन भी आएगा जब यही पुलिस उनके घर में घुसकर उनके साथ जोर जबरदस्ती करेगी। उस समय नीतीश कुमार को एहसास होगा कि उन्होंने किस निर्लज्ज परंपरा की शुरुआत की है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधानसभा के अंदर माननीय विधायकों के साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार और मारपीट की गई वह पूर्णत: अलोकतांत्रिक है। इन्होंने एक असंसदीय परंपरा स्थापित की है। यदि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और मुख्यमंत्री इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए माफी नहीं मांगते हैं, तो हम यानी पूरा विपक्ष शेष कार्यकाल के लिए विधानसभा का बहिष्कार कर सकते हैं।