Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

पटना एम्स में कोरोना विस्फोट, डॉक्टर समेत 384 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव

पटना : देश समेत बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में हजारों की संख्या में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहें हैं। इसी कड़ी में अब राजधानी के बड़े और अत्याधुनिक अस्पताल एम्स में कोरोना विस्फोट हुआ है।

एम्स प्रबंधन के मुताबिक 100 डॉक्टर समेत 384 स्वास्थ्यकर्मी बीते 10 दिनों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एम्स निदेशक डॉ.पीके सिंह के मुताबिक बीते 10 दिनों में 384 स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें डॉक्टर और नर्सें शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित होने के कारण एम्स के कामकाज पर भी असर पड़ा है।

ज्ञातव्य हो कि इससे पहले पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) के सुपरिटेंडेंट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 70 डॉक्टर्स और 55 से ज्यादा नर्स अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1 लाख 5 हजार 980 लोगों की जांच हुई है, जिसमें 12 हजार 222 नए मामले सामने आए हैं। पटना में 2919 नए मामले सामने आए हैं।