1 मई से खुले बाजार में मिलेगा कोरोना टीका, इतनी होगी कीमत : SII, Pune
पटना : कोरोना पर काबू पाने के लिए बीते दिन पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि 1 मई से 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण होगा।
तीसरे चरण के टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार ने कहा था कि टीका निर्माता राज्य सरकार को 50% आपूर्ति के लिए पारदर्शी रूप से मूल्य की घोषणा 1 मई 2021 से पहले करेंगे। कंपनी द्वारा घोषित कीमत के आधार पर, राज्य सरकारें, निजी अस्पताल, औद्योगिक प्रतिष्ठान आदि निर्माताओं से वैक्सीन की खुराक प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
केंद्र ने कहा था कि देश में वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स अपनी मासिक खुराकों का 50 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार को सप्लाई करेंगे और बाकी 50 फीसदी खुराकों को राज्य सरकारों या खुले बाजार को सप्लाई करने के लिए आजाद होंगे।
केंद्र के इस आदेश का पालन करते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्यों और निजी अस्पतालों के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 (COVID-19) वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की कीमतों का ऐलान कर दिया है।
कीमतों की सूची जारी करते हुए SII ने बताया कि राज्यों के लिए कोविशील्ड (Covishield) की कीमत 400 रुपये प्रति खुराक तथा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक उपलब्ध होगी।