Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

तेजस्वी का नीतीश पर निशाना, कहा- गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे, मर्द हो तो चलाओ गोली

पटना : विधानसभा का घेराव करने निकले राजद कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया है। जेपी गोलंबर के पास से पुलिस की तरफ से लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ने के बाद पटना पुलिस द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को हिरासत में लिया गया है। इन दोनों को पुलिस वैन में बैठाकर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल ले जाया गया है।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार समाजवाद के नाम पर कलंक है। धब्बा है। लोहिया जयंती के दिन सड़क पर हमारे साथ नौकरी माँग रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज और पत्थरबाज़ी करवाते है। और उसी दिन सदन में काला पुलिसया क़ानून लेकर आते है। हम इनकी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे। चलाओ गोली मर्द हो तो..

वहीं, तेजप्रताप यादव ने कहा कि एक “साउंडर्स” फिर से आया है, काले क़ानून की फाइल में अंग्रेज़ी हुकूमत लाया है। सुनो-भगत सिंह के “चेले” हैं हम, युवा-नौजवानों के “रैलै” हैं हम। तेरी मनसा हमने भाँपा है, अब आंदोलन में तुझको आँका है। बढ़ती हुई बेरोज़गारी के विरुद्ध, सत्ता के क्रूर रवैये के विरुद्ध हम शांति प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया उनपर लाठियां और पत्थर बरसाई गई। समस्याओं के निराकरण के बजाए बौखलाहट में अब बिहारवासियों के खिलाफ बर्बरता पर ये सरकार उतारू हो गई है।

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि सरकार पगला गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पत्थर फेंका गया। बिहार में नौकरी माँग रहे युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया। पत्थर फेंके गए हैं, दर्जनों साथी ज़ख़्मी हैं। कई साथियों की स्थिति गंभीर है।भगत सिंह के शहादत दिवस और लोहिया की जयंती के दिन यह हो रहा है।

पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से प्रदर्शनकारियों पर हमला किया गया। पुलिस द्वारा पहले से ईंट के टुकड़े और पत्थर के टुकड़े रखे गये थे जिन्हें शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा की ओर बढ रहे प्रदर्शनकारियों पर फेंका गया। भारी बिरोध के बी नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सहित बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है। राजद प्रवक्ता ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार के जन विरोधी करतूतों का विरोध जारी रहेगा।