तेजस्वी ने केंद्र से पूछा सवाल, PM केयर्स फंड का कहाँ सदुपयोग हुआ?

0

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सरकार को जागना चाहिए था तब सरकार कोरोना बीमारी को ही नकार रही थी। फिर माना तब नमस्ते ट्रम्प व MP में सरकार बना ताली-थाली बजवा, दीया बत्ती जलवा रही थी।

और जब मामले बढ़े तो गेंद राज्यों के पाले में फेंक दिया। जब केंद्र सरकार का कोई दायित्व ही नहीं है तो है किसलिए? चुनाव के लिए?

swatva

कोरोना संकट को एक साल बीत गया पर केंद्र सरकार ने अब तक क्या ठोस कार्य किया? हेल्थ इंफ़्रास्ट्रक्चर को कितनी मजबूती दी? PM केयर्स फंड का कहाँ सदुपयोग हुआ? आरोग्य सेतु एप्प कितना कारगर हुआ? टीकाकरण की गति कछुआ चाल क्यों है? वेंटिलेटर, O2, जरूरी दवाओं,बेड और संजीदगी की कमी क्यों है?

बता दें कि सोमवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के 2 लाख 73 हजार 810 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या 19 लाख 29 हजार 329 है। वहीं, बीते 24 घंटे में 1619 लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here