पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी विधायक अरूण कुमार सिन्हा के साथ कंकड़बाग स्थित शहरी स्वास्थ्य केन्द्र व जयप्रभा मेदांता अस्पताल में कोविड-19 का टीकाकरण करा रहे लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग बेहिचक कोरोना का टीका लें और देश के कई हिस्सों में बढ़ रहे कोरोना के मामले के मद्देनजर सतर्क रहें।
टीकाकरण को लेकर किसी दुष्प्रचार से प्रभावित नहीं हो। मास्क लगाने व दो गज की दूरी बरतने में लापरवाही नहीं करें। कोरोना से लड़ने के साथ डरने की भी जरूरत है।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। टीकाकरण केन्द्रों तक बुजुर्गों को पहुंचाने व लाने में सहयोग के साथ ही वहां की व्यवस्था को बेहतर बनाने, पेयजल आदि का इंतजाम करने में मदद करें। कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन कर और टीकाकरण को सफल बना कर ही हम सब इस लड़ाई को जीत सकते हैं।