कोरोना संक्रमित जदयू विधायक मेवालाल चौधरी का निधन, CM बोले- व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूं

0

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता सह विधायक और बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन हो गया। विधायक मेवालाल चौधरी कोरोना संक्रमित थे। 3 दिन पहले उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। स्थिति बिगड़ने के बाद मेवालाल को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सुबह 4: 30 बजे उनका निधन हो गया।

तारापुर से 2020 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री बनाया गया था। लेकिन, विपक्ष द्वारा मेवालाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के कारण मंत्री बनने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। मेवालाल चौधरी पर कृषि विश्वविद्यालय में VC रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।

swatva

मेवालाल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे एक कुशल राजनेता, प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं प्रख्यात समाजसेवी थे। वह मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूं। उनके निधन से शिक्षा राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

विधानसभा अध्यक्ष ने मेवालाल चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार सरकार में पूर्व मंत्री, मुंगेर-तारापुर से मा• विधायक, कुशल समाजसेवी तथा जदयू के वरिष्ठ नेता मेवालाल चौधरी जी का कोरोना से निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और मर्माहत हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दे तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के पूर्व मंत्री एवं तारापुर से जेडीयू विधायक श्री मेवालाल चौधरी का कोरोना संक्रमण से हुए असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here