जवाहर नवोदय विद्यायल रेवार के 8 बच्चे समेत 9 कोरोना पॉजिटिव, डीएफओ भी संक्रमित

0

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के रेवार जवाहर नवोदय विद्यालय के 8 बच्चे समेत 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। संक्रमित होने वालों में 10वीं,12 वीं और 8वीं के बच्चे शामिल बताए गए हैं। एक महिला भी संक्रमित पाई गई हैं, जो विद्यालय के एक स्टाफ की पत्नी बताई गई हैं।

पकरीबरावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई जा रही जांच में पिछले चार दिनों के अंदर 9 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्कूल के प्राचार्य टीएन शर्मा ने बताया कि 10 वीं की परीक्षा रद होने के कारण इस वर्ग के सभी बच्चों को विद्यालय से घर भेज दिया गया है। वहीं 12वीं के बच्चे का प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है, ऐसे में सभी अब भी स्कूल में हैं। नवाेदय विद्यालय समिति द्वारा 12वीं के बच्चों के बारे में कोई निर्णय नहीं दिया गया है।

swatva

कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद विद्यालय परिसर काे पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है।दूसरी ओर संक्रमित होने वालों में एक और वरीय अधिकारी शामिल हो गए हैं। नवादा के डीएफओ अवधेश कुमार ओझा पिछले 10 दिनों से आइसोलेशन में हैं। आरटीपीसीआर में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आइ थी। नवादा के जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय, सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन, रोह के सीओ सुश्री सौम्या भी कोरोना संक्रिमत हुई हैं।

109 नए संक्रमित मिले :-

जिले में कोरोना के 109 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 403 तक पहुंच गया है। जिला स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट के मुताबिक 1 से 15 अप्रैल तक जिले में 504 मरीज मिले हैं। अबतक 7 लाख 11 हजार 231 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है। अबतक 1 लाख 26 हजार 521 लोगों का टीकाकरण कराया जा चुका है। इस बीच डीएम ने शुक्रवार को कोराना कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थितियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिया।

कोरोना संक्रमण व टीकाकरण के आंकड़े :

– 403 एक्टिव केस हैं जिले में, 401 होम आइसोलेट।
– 78 माइक्रो कन्टेंमेंट जोन बनाए गए हैं।
– 30 लोगों की मौत चुकी है जिले में अबतक।
– 100 से अधिक स्थानों पर चल रहा टीकाकरण।
– 1 लाख 12 हजार 90 लोगों को काेरोना टीका का पहला डोज दिया गया है।
– 14 हजार 431 लोगों को कोरोना टीका का दूसरा डोज दिया गया है।
– 100 बेड हैं बाल सुधार गृह स्थित कोविड केयर सेंटर में।
– 60 बेड हैं सदर अस्पताल स्थित कोविड केयर हेल्थ सेंटर में।
– 10 बेड हैं सदर अस्पताल स्थित आइसीयू में।
– 75 बेड हैं रजौली अनुमंडलीय अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में।
– 171 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं उपलब्ध।
– 06 वेंटीलेटर्स हैं सदर अस्पताल में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here