विधायकों ने पूछा कुशल क्षेम
पटना : विधायक डा. संजीव कुमार चौरसिया ने शुक्रवार को भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी हरिनारायणानंद जी का कुशल क्षेम पूछा। स्वामी जी पिछले तीन वर्षों से बीमार हैं और तारा नर्सिंग होम में इलाजरत हैं।
चौरसिया उनके शिष्य स्वामी केशवानंद जी से हालचाल पूछा। साथ में मुख्य चिकित्सक डा. रविभूषण शर्मा, डा. आरएन सिंह के साथ-साथ विधायक देवेश कांत सिंह, महंत कमल नारायण दास भी शामिल थे। इन सब ने भी स्वामी जी के स्वास्थ्य पर चर्चा की।
भारत साधु समाज के कार्यकारी महामंत्री स्वामी केशवानंद जी ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से निबटने में चिकित्सकों के बताए गाइड लाइन का साधु व गृहस्थ को सामान रूप से पालन करना चाहिए। मिलकर इससे लड़ना है।
इसी मौके पर बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ (शेखपुरा, राजाबाजार, पटना) संस्थापक समिति की बैठक हुई। जिसमें, कोरोना नियमों का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया। पूर्व मुख्य न्यायाधीश नारायण राय व पूर्व न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद वर्चुअली बैठक में उपस्थित थे। आवश्यक बैठक में संस्था से संबंधित कई निर्णय लिए गए। उक्त सभी गणमान्य बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ संस्थापक समिति के सदस्य हैं।